देश

Published: Oct 31, 2022 02:18 PM IST

Morbi Bridge Accidentप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के मोरबी का करेंगे दौरा, पीड़ितों के दुख में होंगे शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Morbi Bridge Accident

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल 1 नवंबर को गुजरात के मोरबी (Morbi) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पीड़ितों से मिलेंगे। वहीं घटना के बारे में जानकारी भी लेंगे। वहीं पीएम के आने की सूचना पर जिला प्रसाशन अलर्ट (Alert) पर हैं। इस हादसे में कई लोगों की जान जा चुकी है वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में ब्रिज कि देखरेख करने वाली एजेंसी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। 

मोरबी ब्रिज हादसे में जामनगर जिले के धरोल तालुका के जलिया देवानी गांव में एक परिवार के पांच बच्चों सहित सात सदस्यों की कल मृत्यु हुई है। शवों को उनके अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है। 

मोरबी हादसे को लेकर देश के पीएम सहित सभी बड़े नेताओं ने दुःख जाहिर किया है।  दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में दिल दहला देने वाली घटना हुई। घटना में बच्चों समेत कई लोगों की जान चली गई। हादसों पर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता लेकिन पूरे देश की भावनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना ने लोगों को आहत और दुखी किया है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दिवंगत की आत्मा को शांति मिले।