देश

Published: May 25, 2021 03:52 PM IST

Corona Updates पुडुचेरी में कोरोना का खतरनाक रूप, सामने आए 1,237 नए मामले, 26 मरीजों की मौत 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पुडुचेरी: पुडुचेरी (Puducherry) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 1,237 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,000 से अधिक हो गयी तथा 26 और लोगों के दम तोड़ देने से मृतक संख्या (Corona Deaths) बढ़कर 1408 हो गयी है।। प्रदेश में 9,148 नमूनों की जांच के बाद 1237 और लोगों के संक्रमित होने का पता चला और संक्रमितों की संख्या 98,219 हो गयी। प्रदेश में फिलहाल संक्रमण दर 13.52 फीसद है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि संक्रमण से 26 और लोगों ने दम तोड़ दिया। उनमें 16 लेागों में अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 81,336 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। प्रदेश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.43 फीसद और स्वस्थ होने की दर 82.81 फीसद है।

कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में अब तक 9.87 लाख नमूनों की जांच की गयी है और इनमें से 8.69 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि 34,320 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 21,173 कर्मियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल से ज्यादा की उम्र श्रेणी में 1,39,936 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराकें लग चुकी है।