देश

Published: Aug 28, 2021 02:03 PM IST

Corona Updates पुडुचेरी में कोविड-19 के 67 नए मामले दर्ज, संक्रमितो की कुल संख्या 1,23,298 हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पुडुचेरी: पुडुचेरी में शनिवार को सुबह 10 बजे तक 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 67 नए मामले आए। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,298 हो गयी है। संक्रमण के नए मामलों में से पुडुचेरी में 40, करईकल में 10, यनम में दो और माहे में 15 मामले आए।   

स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 136 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। महामारी से एक और मरीज के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 1,810 पर पहुंच गयी।  

श्रीरामुलु ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 16.27 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि मृत्यु और स्वस्थ होने वाली मरीजों की दर क्रमश: 1.47 और 97.97 फीसदी दर्ज की गयी। विभाग ने अभी तक 7.99 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी है। (एजेंसी)