देश

Published: Jun 28, 2021 03:47 PM IST

Punjab Assembly Electionsपंजाब चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, आप के चुनाव जीतने पर दी जाएगी मुफ्त बिजली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को वादा किया कि, अगर उनकी आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव जीतती है तो उस राज्य में मुफ्त बिजली दी जायेगी। अपने चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले आप नेता ने यह भी दावा किया कि पंजाब में महिलाएं महंगाई से बहुत नाराज हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल मिलते हैं चंडीगढ़ में।”

पंजाब में अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। पंजाब में चुनाव से पहले AAP लगातार आपने आप को मज़बूत करने में जुटी है। बीते दिनों इसी कड़ी में पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। सीएम केजरीवाल इस मौके पर अमृतसर गए थे जहां उनकी मौजूदगी में पंजाब के पूर्व महानिरीक्षक पार्टी में शामिल हुए थे।