13:46 PMOct 23, 2020
राहुल गांधी ने रैली में कहा, चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया, हमारी 1200KM ज़मीन ली

राहुल गांधी ने रैली में कहा, चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है। जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे ​PM ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया।

13:43 PMOct 23, 2020
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना 

बिहारियों से झूठ मत बोलो, मोदी जी, क्या आपने बिहारियों को नौकरी दी? पिछले चुनाव में पीएम ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली। सार्वजनिक रूप से, वे कहते हैं कि मैं सेना, किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के सामने अपना सिर झुकाता हूं। लेकिन एक बार जब वह घर पहुंचते हैं, तो केवल अंबानी और अदानी का काम करते हैं: राहुल गांधी

13:30 PMOct 23, 2020
बिहार के प्रवासी कामगार जब वापस अपने घर लौट रहे थे तब मोदी ने उनकी मदद नहीं की: राहुल गांधी

बिहार के प्रवासी कामगार जब दूसरे राज्यों से वापस अपने घर लौट रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी मदद नहीं की: राहुल गांधी

13:27 PMOct 23, 2020
राहुल गांधी ने कहा, नरेन्द्र मोदी ने यह कहकर सैनिकों का अपमान किया कि किसी ने घुसपैठ नहीं की

बिहार में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह कहकर सैनिकों का अपमान किया कि लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में किसी ने घुसपैठ नहीं की। 

13:09 PMOct 23, 2020
समय आ गया है, आप हमे जिताइए और नया बिहार बनाइये- राहुल गांधी 

समय आ गया है, आप हमे जिताइए और नया बिहार बनाइये - राहुल गांधी 

13:06 PMOct 23, 2020
लॉकडाउन' के समय पैदल चल कर घर पहुंचने वाले मजूदरों की बात गोल कर गए मोदी- सुरजेवाला

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘ माननीय मोदी जी, मोदी सरकार के अनियोजित लॉकडाउन में हज़ारों किलोमीटर पैदल चल कर बिहार आए प्रवासी मज़दूरों की बात गोल कर गए। पांव में छाले, भूखे प्यासे। आपकी सरकार से लठियां खाई अलग से।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘जुमला फेंक कर सोचते हैं, सब पाप धूल गए। मजदूर और बिहार सब याद रखेंगे।''

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली को रोहतास में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 370 और कृषि संबंधी तीन नये कानून पर कांग्रेस सहित विपक्ष के रुख की कड़ी आलोचना की और साथ ही साफ शब्दों में कहा कि देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा । प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, ‘‘देश, जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं।''

13:00 PMOct 23, 2020
राहुल गांधी ने कहा मोदी जी बताएं चीन की सेना को हिंदुस्तान से कब भगाएंगे ? 

राहुल गांधी ने कहा मोदी जी बताएं चीन की सेना को हिंदुस्तान से कब भगाएंगे ? 

12:55 PMOct 23, 2020
राहुल गांधी भाषण शुरू हुआ, भाषण की शुरुआत में लोगों से पूछा, "कैसा लगा मोदीजी का भाषण?"

राहुल गांधी भाषण शुरू हुआ, भाषण की शुरुआत में लोगों से पूछा, "कैसा लगा मोदीजी का भाषण?"

12:46 PMOct 23, 2020
तेजस्वी यादव ने कहा, "अगर सीएम बना तो बिहार के 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे।" 

तेजस्वी यादव ने कहा, "अगर सीएम बना तो पहले कलम चलेगा राज्य के नौजवानों के लिए, बिहार के 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे।" 

12:44 PMOct 23, 2020
तेजस्वी यादव ने नवादा की रैली में CM नितेश कुमार पर आरोप लगाया

तेजस्वी यादव ने नवादा की रैली में CM नितेश कुमार पर आरोप लगाया, कहा, "15 साल कुछ काम नहीं किया। नितेश जी आप से बिहार नहीं संभल रहा है। आप थक चुके हैं।"

Read more


पटना: बिहार चुनाव (Bihar Elections) में आज से देश के दिग्गज नेताओं की एंट्री हो चुकी है। जहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार में रैली करने पहुंचे हैं तो वहीं कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी बिहार में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। बिहार में पहले चरण के मतदान में सिर्फ 4 दिन बचे हैं जिसके चलते अब बड़े दिग्गज अपना समस्त बल और मनोबल लेकर चुनावी रण क्षेत्र में उतरने वाले हैं।

अपनी चुनावी रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर जेडीयू और बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल ने लिखा, ‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं।’