देश

Published: May 12, 2022 11:20 PM IST

Congress Chintan Shivirकांग्रेस चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए राहुल गांधी ट्रेन से उदयपुर रवाना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर (Shintan Shivir) में शामिल होने के लिए गुरुवार को ट्रेन से दिल्ली से उदयपुर (Udaipur) के लिए रवाना हुए। वे आज शाम उदयपुर के लिए ट्रेन पकड़ने सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन (Sarai Rohilla railway station) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में रेलवे के कुलियों से बातचीत की। बता दें कि शुक्रवार से कांग्रेस की चिंतन शिविर शुरू हो रही है।

चिंतन शिविर में देश भर के लगभग 400 वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाग ले सकते हैं। कांग्रेस ने संगठन पर चर्चा करने और आगामी 2024 के आम चुनाव में भाजपा को चुनौती देने की रणनीति तैयार करने के लिए चिंतन शिविर आयोजित की है। जिसका नेतृत्व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेगी। 

गौरतलब है कि 14 मार्च को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शीर्ष नेताओं ने मांग की थी कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालना चाहिए।

गौरतलब है कि 14 मार्च को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शीर्ष नेताओं ने मांग की थी कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालना चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक, CWC की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी से कहा था कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष का पद स्वीकार करना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि, राहुल इस पद पर विचार के लिए तैयार हैं। जिसके बाद बैठक में अगस्त-सितंबर में अध्यक्ष का चुनाव कराने का प्रस्ताव आया। हालांकि, इस दौरान तय हुआ कि चल रही प्रक्रिया को पहले से टाला नहीं जा सकता।

विदित हो कि 2019 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद, राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से ही सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी हुई है।