देश

Published: Oct 17, 2020 06:34 PM IST

राहुल वायनाड राहुल गांधी 19 अक्टूबर को दो दिन के लिये वायनाड दौरे पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वायनाड. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) कोविड-19 हालात का जायजा लेने के लिये 19 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (Parliamentary constituency Wayanad) के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी। केरल कांग्रेस के नेता तथा सुल्तान बथेरी से विधायक आई सी बालाकृष्णन ने कहा कि गांधी 19 अक्टूबर को विशेष विमान के जरिये कोझिकोड़ पहुंचकर मलप्पुरम कलेक्ट्रेट में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात की समीक्षा करेंगे।

बालाकृष्णन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”बैठक के बाद वह वायनाड के लिये रवाना हो जाएंगे। वह वायनाड कलेक्ट्रेट और दिशा कमेटी में कोविड-19 समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता 21 अक्टूबर को मनंतवाड़ी के एक सरकारी अस्पताल का दौरा करेंगे और उसके बाद कन्नूर हवाई अड्डे से नयी दिल्ली रवाना हो जाएंगे। कांग्रेस ने कोविड-19 हालात के चलते राहुल के लिये कोई जनसभा आयोजित नहीं की है।(एजेंसी)