देश

Published: May 30, 2021 03:11 PM IST

Indian Railwaysमुंबई-बिहार के बीच जून में भी चलेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने फेरों में की बढ़ोतरी, जानिए कब-कब चलेंगी?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है। कोविड-19 के लगातार बढ़ते खतरनाक रूप पर काबू पाने के लिए देश में कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown), नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं। इस कठिन दौर में सरकार लगातार सभी गैर जरूरी काम और यात्राएं कैंसिल करने की लगातार अपील कर रही है। ऐसे में रोज़ाना लाखों यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की फेरी बढ़ाने का का फैसला लिया है। यह सभी ट्रेनें मुंबई सेंट्रल व बांद्रा टर्मिनस और भागलपुर, समस्तीपुर, छपरा, बरौनी के बीच संचालित होंगी।

29 मई से शुरू होकर 3 जून तक इन ट्रेनों की सेवा जारी रहेगी। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी में रखे गए है। कोरोना गाइडलाइन के तहत यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार फेरों में बढ़ोतरी की गई ट्रेनों में यह प्रमुखता से शामिल हैं।