देश

Published: Sep 29, 2022 02:37 PM IST

Rajasthan Politicsराजस्थान की राजनीति गरमाई, अशोक गहलोत की सोनिया गांधी के साथ बैठक, जाने और कौन-कौन करेगा कांग्रेस हाई कमान से मुलाकात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Rajasthan Politics

दिल्ली. राजस्थान की सियासत गरमाती जा रही है अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस ( Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ बैठिक कर रहे हैं। वहीँ सचिन पायलट ( Sachin Pilot) भी आज ही सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। उनकी गुरूवार को प्रियंका गांधी के साथ बैठक होने की चर्चा थी। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है।

गुरूवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया गांधी से मुलाकत कर रहे हैं। वहीँ केसी वेणुगोपाल भी 10 जनपथ पहुंचे हैं इस बैठक में शामिल हुए हैं। अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से आज ही मुलाकात करेंगे। 

पिछले दो दिन से अशोक गहलोत और सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। फिलहाल सोनिया गांधी और गहलोत के बीच बैठक जारी है। वहीँ समर्थक विधायकों ने भी पार्टी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है यदि विरोधी कैंप से कोई सीएम बना तो सब इस्तीफा दे देंगे।