देश

Published: Feb 27, 2024 07:58 PM IST

Rajya Sabha Elections 2024हिमाचल के CM का बड़ा आरोप, 5 से 6 कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने किया ‘किडनैप'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
सुखविंदर सिंह सुक्खू (PIC Credit: Social Media)

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) के पांच से छह विधायकों (MLAs) को “अगवा” (Kidnap) कर लिया गया और उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) तथा हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के काफिले में साथ ले जाया गया।   

उन्होंने यह भी कहा कि इन विधायकों के परिजन उनसे (विधायकों से) संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘क्रॉस वोटिंग’ (पार्टी व्हिप से हटकर मतदान करने) को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस में जारी चिंताओं के बीच राज्य से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए मतदान समाप्त होने के कुछ घंटे बाद यह आरोप लगाया गया है। सुक्खू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा गुंडागर्दी में लिप्त है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। 

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कहते हैं, ”जिस तरह से गिनती शुरू हो गई है और विपक्षी नेता बार-बार मतदान अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं, वह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। उन्होंने लंबे समय तक गिनती रोक दी थी। मैं हिमाचल बीजेपी इकाई से आग्रह करता हूं नेता – धैर्य रखें, लोगों पर दबाव न डालें।

(एजेंसी इनपुट के साथ)