देश

Published: Apr 21, 2021 09:13 AM IST

Ram Navami 2021रामनवमी पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा-कोरोना के संकट काल में ‘मर्यादाओं' का पालन करें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने बुधवार को रामनवमी (Ram Navami 2021) के अवसर पर बधाई (Wishes) दी और देशवासियों से कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने तथा ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखने का आह्वान किया। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।” उन्होंने कहा, ‘‘रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम!।”

पीएम मोदी का ट्वीट-

रामनवमी का त्योहार भगवान राम के जन्म से जुड़ा है। मान्यता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का अयोध्या में जन्म हुआ था। (एजेंसी)