देश

Published: Jan 03, 2022 10:07 AM IST

Rani Velu Nachiyar Birth Anniversaryप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी वेलू नचियार की जयंती पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वाधीनता आंदोलन में अंग्रेजों से लोहा लेने वाली तमिलनाडु (Tamil Nadu) के शिवगंगा रियासत की रानी वेलू नचियार की जयंती (Rani Velu Nachiyar Birth Anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका अदम्य साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “रानी वेलू नचियार की जयंती पर मैं उन्हें याद कर रहा हूं। उनका अदम्य साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई की उनकी मजबूत प्रतिबद्धता उत्कृष्ट थी। वह हमारी नारी शक्ति की भावना का प्रतीक हैं।” 

पीएम मोदी का ट्वीट-

रानी वेलू नचियार का जन्म 1730 में हुआ था। उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी से मुकाबला किया था। उन्हें तमिलनाडु में वीरमंगई भी कहा जाता है। (एजेंसी)