देश

Published: Aug 10, 2023 12:55 PM IST

2000 Rupees Note2000 रुपये के नोट को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी बड़ी खबर, जानें कितने प्रतिशत नोट आए वापस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली. जहां एक तरफ आज RBI ने बढ़ती खुदरा महंगाई को काबू में रखने के साथ अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से लगातार तीसरी बार रेपो रेट (Repo Rate) को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। जिसके साफ़ माने हुए कि मकान, वाहन समेत अन्य कर्ज पर मासिक किस्त (EMI) में कोई बदलाव नहीं होगा।

वहीं 2000 रुपए के नोट पर एक बड़ी खबर के अनुसार, जहां  RBI ने बीते 19 मई 2023 को सर्कुलेशन में मौजूद दो हजार रुपये के सबसे बड़े करेंसी नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया गया था। वहीं नोटों की वापसी के लिए अंतिम तारीख 30 सितम्बर तक का समय दिया गया है। 

इस बाबत RBI ने वापस आ चुके दो हजार रुपये के नोटों का ताजा आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि, 31 जुलाई 2023 तक बाजार में मौजूद 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के गुलाबी नोट वापस आ चुके हैं। इस पर आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, “2000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने के कारण कुल मिलाकर तरलता में अधिशेष है। वहीं अब तक 2000 रुपये के सभी 87% नोट वापस आ चुके हैं।

RBI के अनुसार बीते 19 मई 2023 के बाद 87% 2000 रुपये के नोट वापस आ चुके हैं। इनकी कुल वेल्यू 3.14 लाख करोड़ रुपये के करीब है। इसके बाद अब मार्केट में 0.42 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट शेष ही बचे हैं। वहीं बीते जून माह में RBI के डाटा के अनुसार 2.72 लाख करोड़ की कीमत के 2000 रुपये के नोटों की वापसी हो चुकी थी और वहीं 84 हजार करोड़ रुपये के नोट तब तक लोगों के पास मौजूद थे, लेकिन बीते 30 दिनों में ये आंकड़ा अब आधा रह गया है। हालांकि इस तरह से देखा जाए तो अब भी 42 हजार करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नोट ऐसे हैं, जो फिलहाल बाजार में हैं।