देश

Published: Jul 30, 2021 08:55 AM IST

RBSE 10th Result 2021आज शाम 4 बजे RBSE 10वीं के रिजल्ट, इन वेबसाइट पर चेक करें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स (Students) की प्रतीक्षा अब ख़त्म हो चुकी है। आज RBSE रिजल्ट (RBSE 10th Result 2021) जारी करने जा रहा है। आज यानी 30 जुलाई को शाम 4 बजे रिजल्ट जारी होंगे। छात्र अपना रिजल्ट शाम 4 बजे से राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

लगभग 12 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। खास बात यह है जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, उन्हें एक बार फिर ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा बाद में डेट दी जाएगी। 

छात्रों के नंबरों के लिए बोर्ड ने क्लास 9 में  परफॉर्मेंस  और मौजूदा परफॉर्मेंस के आधार पर देने का फॉर्म्युला इस्तेमाल किया है। कोरोना के चलते इस साल परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। बता दें कि, आरबीएसई 10वीं रिजल्ट राज्य के 12 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए घोषित किया जाएगा।