देश

Published: Dec 14, 2021 01:31 PM IST

BMW iX SUVभारत में BMW iX SUV की रिकॉर्ड तोड़ मांग,पहले ही दिन बिकी इतनी गाड़ियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मंगलवार को कहा कि उसके पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाहन ‘आईएक्स’ (SUV BMW iX)  की पहली खेप भारतीय बाजार में उतारे जाने के पहले ही दिन बिक गई।

बीएमडब्ल्यू ने इलेक्ट्रिक स्पोर्टस एक्टिविटी व्हिकल (एसएवी) ‘आईएक्स’ सोमवार को भारत में उतारी थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लांच के पहले ही दिन एसएवी ‘आईएक्स’ की सभी गाड़ियां बिक गईं।

उसने कहा कि बुकिंग के पहले चरण में ग्राहकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बयान में कहा गया कि इस वाहन की आपूर्ति अप्रैल, 2022 से शुरू होगी और दूसरे चरण की बुकिंग 2022 की पहली तिमाही में की जाएगी।

बता दें कि,  BMW iX का मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और ऑडी ई-ट्रॉन से सीधा मुकाबला होगा।  BMW iX वैश्विक स्तर पर दो वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।  यह हैं वेरिएंट iX xDrive 40 और iX xDrive 50 है। 

 इसके साथ ही iX xDrive 50 की बैटरी 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।  तो वहीं BMW iX xDrive 40 की बैटरी 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 31 मिनट लेती है।