देश

Published: May 18, 2021 04:11 PM IST

Delhi Corona Updates दिल्ली के लिए राहत की खबर, पांच अप्रैल के बाद से एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के सबसे कम 4,482 मामले सामने आए और 265 रोगियों की मौत (Corona Deaths) हो गई जबकि संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 4,524 मामले सामने आए और 340 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 8.42 प्रतिशत थी।

राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिन से कोविड-19 हालात में सुधार हो रहा है और संक्रमण के मामलों तथा इसकी दर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। उस दिन 3,548 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

बुलेटिन के अनुसार अस्पतालों में 24,305 बिस्तरों में से 9,906 खाली हैं। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50,863 है। इनमें से 31,197 घरों में पृथकवास में हैं। दिल्ली में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 14,02,873 हो गई है जबकि 22,111 रोगियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 13.29 लाख संक्रमण से उबर चुके हैं या दिल्ली से बाहर चले गए हैं।

पांच अप्रैल के बाद संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। उस दिन 3,548 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हालांकि सोमवार को तुलनात्मक रूप से काफी कम 65,004 जांचें की गईं, लिहाजा संक्रमण के मामले भी कम सामने आए।