देश

Published: Nov 20, 2023 01:15 PM IST

Telangana Assembly Elections 2023कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल RSS प्रमुख मोहन भागवत के पास: असदुद्दीन ओवैसी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) 2023 के मतदान की तारीख नजदीक है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की  राज्य में जोर अजमाइसलगी है। इन दोनों पार्टियों को चुनावी मैदान में अकेले टक्कर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) तैयार है । उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दोनों पार्टियों का कंट्रोल रिमोट RSS के पास है।

दोनों पार्टियों से सावधान रहें

तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इन दोनों पार्टी यानी की कांग्रेस और बीजेपी की सियासत नफरत के ऊपर बनी है। तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष RSS से हैं और आज कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल मोहन भागवत के पास है। इसलिए हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

30 नवंबर को मतदान

बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव मतदान 30 नवंबर को होने वाला है। राज्य में कुल 119 निर्वाचन क्षेत्र है। इस बार भारत राष्ट्र समिति (BRS) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वह भी खुद को जीत का दावेदार बता रही है