देश

Published: Jan 26, 2023 05:06 PM IST

Beating Retreat Ceremony Liveगणतंत्र दिवस 2023: 'भारत माता की जय' नारों से गूंजा अटारी-वाघा बॉर्डर, देखें 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह Live

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमृतसर. भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में जश्न मनाया गया। वहीं, पंजाब के अमृतसर से 30 किलोमीटर दूर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीएसएफ के जवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को ललकारते नजर आए। इस दौरान यहां मौजूद सभी लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।

बता दें कि अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत साल 1959 में हुई थी। बीटिंग द रिट्रीट में टकराव के मौके पर भाईचारे और सहयोग का प्रदर्शन किया जाता है। इस दौरान भारत-पाकिस्तान के देशों के जवान मार्च करते हैं। इस मौके पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच ये सेरेमनी होती है।

बीटिंग रिट्रीट समारोह Live