देश

Published: Dec 15, 2021 01:38 PM IST

RIP Group Captain Varun Singhग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री-अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक, मोदी बोले-देश आपके योगदान को कभी नहीं भूलेगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पीएम मोदी, वरुण सिंह और गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits-File Photo)

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (RIP Group Captain Varun Singh) का भी निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद शोक की लहर है। आठ दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। जिसमें बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोगों का निधन हो गया है। वरुण के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है। 

भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं।

पीएम मोदी का ट्वीट-

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे। मै गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

अमित शाह का ट्वीट-

Deeply pained to learn about the passing away of Group Captain Varun Singh, who was battling with the injuries after the helicopter accident in Coonoor. May God bless the Brave’s soul and give strength to his family. My deepest condolences. Om Shanti Shanti Shanti.

— Amit Shah (@AmitShah) December 15, 2021

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।

नितिन गडकरी का ट्वीट-

सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट-

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ट्वीट-

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए माँ भारती के वीर सपूत, देवरिया निवासी, शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का निधन अत्यंत दु:खद है। विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति!