देश

Published: Jul 15, 2021 01:04 PM IST

Road Rage मनाली में रोड रेज, मामूली कहा सुनी के बाद सड़क पर लहराई गईं तलवारें, देखें Video

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: सैलानियों (Tourists) की अचानक उमड़ी भीड़ के बाद हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का मनाली (Manali) के बार फिर चर्चा में है। मनाली में बीच सड़क पर 4 लोगों ने बीच सड़क पर तलवारें (Swords) खिंच ली। दरअसल मनाली में हुई इस घटना का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 4 पर्यटकों को स्थानीय के साथ हाथापाई के बाद तलवारें निकालते देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि, वीडियो में दिखाई दे रहे इन चार लोगों को तलवारें लहराने और एक स्थानीय निवासी पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये चारों लोग पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो मनाली घूमने आए थे। ये घटना मनाली पुलिस स्टेशन से महज़ 100 मीटर की दूरी पर उस समय हुई थी जब एक कार को दूसरी कार ने ओवरटेक किया। इसके बाद मामला रोड रेज में तब्दील हो गया और हाथापाई शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि, इस घटना में स्थानीय निवासी को मामूली चोटें आईं और लड़ाई करने वाले पर्यटकों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में एक शख्स फरार बताया गया है।