देश

Published: May 12, 2023 03:36 PM IST

'The Kerala Story' Controversy'द केरल स्टोरी' पर बैन को लेकर SC ने किया पश्चिम बंगाल-तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार, राजधानी दिल्ली (Delhi) ने सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पर बैन को लेकर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है। वहीं मामले में अब अगली सुनवाई बुधवार को होगी। 

जानकारी दें कि, पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म को बैन कर दिया है। वहीं तमिलनाडु में थिएटर मालिकों ने फिल्म को थिएटर्स में स्क्रीन नहीं करने का फैसला लिया है। तब इसी मामले को लेकर प्रोड्यूसर्स ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। तब कोर्ट ने पूछा कि, फिल्म का प्रदर्शन पूरे देश में किया जा रहा है फिर पश्चिम बंगाल ने फिल्म पर बैन क्यों लगाया गया है?

पता हो कि, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ बीते 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सुदीप्तो सेन की यह फिल्म में केरल से हजारों महिलाओं के कथित रूप से लापता होने से जुड़ी घटनाओं से संबंधित है। दरअसल इसमें दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया और आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने उनकी भर्ती की गई। हालांकि विवादों में घिरने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है।