देश

Published: Feb 01, 2022 09:50 AM IST

School Re-Openingआज से इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल, इस शर्त पर ही हो पाएंगे 'फिजिकल क्लास' में शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. जहाँ बीते काफी समय से स्कूल खुलने (School Reopening) को लेकर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग फैसले आ रहे हैं। वहीं  दिल्ली (Delhi), यूपी और बिहार (Uttar Pradesh , Bihar) कुछ ऐसे स्टेट्स हैं जहां अभी भी स्कूल खोले नहीं गए हैं। लेकिन इसके उलट वहीं बहुत से राज्यों में आज से स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू भी कर दी गई हैं। 

तो आइये आज जानते हैं कौन से राज्यों में आज से स्कूल खुले हैं। लेकिन आप ये भी जान लें कि चाहे राज्य कोई भी हो, एक नियम समान रूप से सभी जगह लागू होता है जिसके तहत जब तक छात्र अपने अभिभावक से लिखित आज्ञा लेकर स्कूल नहीं आते, उन्हें फिजिकल क्लास अटेंड करने की मंजूरी बिल्कुल भी नहीं मिलेगी। इसलिए छात्र अपने पैरेंट्स का कंसेंट लेकर ही आज स्कूल जाएं।