देश

Published: Sep 21, 2021 11:14 AM IST

Jammu-Kashmirजम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने IED को किया निष्क्रिय, टला बड़ा हादसा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम (Badgam) जिले के उच्च सुरक्षा वाले गोगो इलाके में सुरक्षा बलों ने समय पर एक आईईडी (IED) का पता लगा कर एक बड़े हादसे को टाल दिया।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह क्षेत्र कई संवेदनशील रक्षा और नागरिक प्रतिष्ठानों के करीब है, जिसमें श्रीनगर हवाई अड्डा, तकनीकी हवाई अड्डा, जम्मू-कश्मीर सेना की ‘लाइट इन्फैंट्री’ का मुख्यालय शामिल है।

उन्होंने बताया कि वहां संभावित विध्वंसक गतिविधियां होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सोमवार रात ही सेना और पुलिस ने गोगो इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था। अधिकारियों के अनुसार, तलाश अभियान के दौरान ही आईईडी बरामद हुआ और तुरंत ही बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने उसे निष्क्रिय कर दिया।