देश

Published: Jul 11, 2022 03:32 PM IST

Jammu & Kashmir Encounterपुलवामा में सेना को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार बरामद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष आतंकवादी कैसर कोका था। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, अवंतीपोरा मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया अभी तक मुठभेड़ में कुल 2 आतंकवादी मारे गए हैं। इसके अलावा सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, मुठभेड़ अवंतीपोरा इलाके के वांडकपोरा में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी करने और तलाशी अभियान चलाने के बाद शुरू हुई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादी कैसर कोका को मार गिराया गया।

दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। अमेरिका निर्मित एक राइफल (एम-4 कार्बाइन), एक पिस्तौल और सहित अन्य सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि, कोका आतंकवाद से जुड़ी कई घटनाओं में वांछित था।(एजेंसी)