देश

Published: May 15, 2021 03:08 PM IST

Corona Updates वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने लिखा पीएम मोदी पत्र, देश में कोरोना से जंग को लेकर दिया ये सुझाव 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर देश में कोविड-19 (Covid-19) रोधी दवाओं का उत्पादन बढ़ाने संबंधी कुछ कदमों का सुझाव दिया।

पार्टी के अधिकारियों ने यहां बताया कि आजाद ने अपने पत्र में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा और मजबूत करने के लिए भी सुझाव दिए। इस पत्र की एक प्रति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी भेजी गई है। कांग्रेस के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सदस्य ने देश में टीका लगाने वालों की संख्या बढ़ाने की भी सिफारिश की। साथ ही उन्होंने देश में महामारी से निपटने के लिए टीकों की और अधिक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी सुझाव दिए।

आजाद का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल इस साल की शुरुआत में खत्म हुआ। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को यह पत्र शनिवार सुबह लिखा गया। मोदी ने कोविड-19 के हालात और टीकाकरण अभियान पर शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी बैठक में शामिल हुए।