देश

Published: Jun 20, 2023 10:36 PM IST

UIDAI CEOUIDAI के नए CEO बने वरिष्ठ IAS अधिकारी अमित अग्रवाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल (Amit Agrawal) को आधार (Aadhaar) सेवा देने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सोमवार (19 जून) को CEO के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

UIDAI के CEO के रूप में शामिल होने से पहले, अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) में अतिरिक्त सचिव थे।इससे पहले वह वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव थे।

अमित अग्रवाल 1993 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। उन्होंने राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

अग्रवाल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) से स्नातक हैं। वह केंद्र के अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में अन्य भूमिकाओं के साथ-साथ राज्य सरकार में वाणिज्यिक कर और तकनीकी शिक्षा विभागों के प्रभारी सचिव और वित्त सचिव के रूप में कार्य किया।