देश

Published: Aug 01, 2022 09:18 AM IST

Transferred Listराजस्‍थान में सात आईएएस, चार आईपीएस और सात आईएफएस अधिकारियों का तबादला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

राजस्‍थान : राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सात, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चार तथा भारतीय वन सेवा (IFS) के सात अधिकारियों का तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात तबादला सूचियां (Transferred List) जारी कीं। सूचियों के अनुसार, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष सुधांश पंत को राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान (रीपा) का नया महानिदेशक बनाया गया है। 

कुमारपाल गौतम को आबकारी आयुक्त बनाया गया है, जो अब तक राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी) के परियोजना निदेशक थे। स्थानीय स्वशासन विभाग के सचिव जोगा राम अब आरयूआईडीपी परियोजना निदेशक होंगे। केके पाठक और नम्रता वृष्णि को वित्त विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया। मंजू राजपाल को ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है। जिन चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें परम ज्योति, योगेश दधीच, देवेंद्र कुमार विश्नोई और आलोक श्रीवास्तव शाकिल हैं। 

परम ज्योति को उप महानिरीक्षक (पुलिस खुफिया), योगेश दधीच को पुलिस अधीक्षक (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप), देवेंद्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी)- बीकानेर) और आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक (एसीबी-कोटा) के पद पर तैनात किया गया है। सूची के अनुसार, सात आईएफएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। (एजेंसी)