देश

Published: Apr 09, 2023 02:53 PM IST

JPC Inquiryशरद पवार के तर्क पर शशि थरूर की सहमति, बोले- JPC में 50% से अधिक सदस्य NDA के होंगे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

नई दिल्ली: अडानी मामले (Adani case) में विपक्ष द्वारा जेपीसी जांच (JPC inquiry) की मांग की गई है।  राकांपा के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने इसे बेमतलब बताया था जिसके बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपनी सहमति जताई है। उन्होंने शरद पवार की बात पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि उनके (शरद पवार) तर्क को समझा जा सकता है क्योंकि जेपीसी का शासन है। सत्ता पक्ष इसका हिस्सा होगा। जेपीसी में 50% से अधिक सदस्य एनडीए से ही होंगे। लेकिन फिर भी हम चाहते हैं कि विपक्ष सवाल पूछ सके और मांग कर सके।

अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच पर शरद पवार के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जेपीसी के माध्यम से जवाब और सबूत मिलेंगे। राकांपा संसद में और विजय चौक तक हमारे विरोध मार्च के दौरान हमारे साथ खड़ी थी।  

दूसरी ओर कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बेंगलुरु में कहा कि पिछले 4 वर्षों में कांग्रेस ने जो कुशासन सहा है, उसके सम्मानजनक विकल्प के रूप में लोग कांग्रेस को देखने में बहुत रुचि रखते हैं। बेंगलुरु में लोग विशेष रूप से देखते हैं कि उनके शहर में इतनी बड़ी क्षमता है, यह बहुत दुख की बात है कि कुछ साल पहले तक यह शहर आईटी निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान था। अब, निवेश पिछले 3-4 वर्षों से गिर रहा है।