देश

Published: Oct 03, 2023 07:34 AM IST

Shimla-Kalka Train Resume84 दिन बाद आज से 'कालका से शिमला' तक चलेगी 4 ट्रेनें, फिर से शुरू हुईं रेल सेवा, देखें Video

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social Media

कसौली: जहां कुछ समय पहले भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सब तरफ तबाही का मंजर था।  वहीं अब एक बड़ी खबर के अनुसार ‘विश्व धरोहर’ कालका-शिमला रेलवे ट्रैक (Kalka Shimla Railway Track) पर ढाई माह बाद एक बार फिर रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो गया है।  इसके लिए रेल मंडल अंबाला की ओर से बाकायदा ‘टाइम टेबल’  भी जारी कर दी गई है।  

इसके तहत आज यानी 3 अक्तूबर से 5 अक्टूबर तक पहले चरण में चार रेल गाड़ियां कालका से शिमला और शिमला से कालका के लिए चलेंगी।  इसके बाद अंबाला मंडल की ओर से सभी रेलगाड़ी के संचालन के लिए आदेश जारी किए जाएंगे।  हाल-फिलहाल, सिर्फ चार ट्रेनों का संचालन करने की मंजूरी दी गई है।  वहीं अब तक सभी रेलगाड़ियां कालका से तारा देवी रेलवे स्टेशन तक ही पहुंच पा रही थीं। 

जानकारी दें कि, बीते जुलाई माह में हुई भयंकर बारिश के चलते कालका-शिमला का ‘विश्व धरोहर’ रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और बाधित हो गया था।  इसके बाद ट्रैक पर सभी ट्रेन का संचालन भी बंद कर दिया गया था।  वहीं फिर बीते 15 जुलाई से बारिश का सिलसिला थमने के बाद सोलन से शिमला के लिए एक ट्रेन चलाई गई, लेकिन अगस्त माह में फिर हुई मूसलाधार बरसात के बाद यह ट्रैक फिर से क्षतिग्रस्त हो गया।  इसके चलते तारा देवी से शिमला के बीच के ट्रैक को काफी नुकसान हुआ और समरहिल रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रैक मानों ‘हवा में लटक’ गया।  

इस घटना के बाद इसके बाद सोलन से शिमला के बीच भी चल रही एक ट्रेन बंद हो गई थी।  इसके बाद बारिश पूरी तरह बंद होने के बाद ही रेलवे बोर्ड ने ट्रैक को चरणबद्ध तरीके से ठीक करने की योजना तैयार की।  इस योजना के मुताबिक तीन चरण में रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया।  इसी के बाद अब आज से एक बार फिर कालका से शिमला और शिमला से कालका के लिए ट्रेन चलेगी।