देश

Published: Jun 21, 2021 06:10 PM IST

Vaccinationराज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड टीके की 2.98 करोड़ से अधिक खुराक है: केन्द्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड के टीके की 2.98 करोड़ से अधिक खुराक अभी भी उपलब्ध है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक टीके की 29,35,04,820 खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को केंद्र के मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की गई है। उसने कहा कि सोमवार की सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसमें से कुल खपत, बर्बादी सहित, 26,36,26,884 खुराक है।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘कोविड-19 टीके की कुल 2,98,77,936 खुराकें अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।” उसने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है।

मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी देता रहा है। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए व्यापक रणनीति का एक अभिन्न स्तंभ है।(एजेंसी)