देश

Published: May 17, 2021 11:53 AM IST

Mamata CBIनारदा केस: अपने नेताओं पर कार्रवाई से CM ममता भड़कीं, CBI दफ्तर पहुँच बोलीं- मुझे भी गिरफ्तार करो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

कोलकाता.  नारद स्टिंग ऑपरेशन (Narda String Operation) मामले में अपने दो मंत्रियों और तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) सोमवार को कोलकाता में सीबीआई (CBI) कार्यालय पहुंच गयीं।

मुख्यमंत्री बनर्जी 10 बजकर 50 मिनट पर निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के कार्यालय पहुंचीं। सीबीआई ने सोमवार की सुबह बंगाल के मंत्री फरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि सीबीआई कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री चेतला में हाकिम के आवास पर गयी थीं।