देश

Published: Oct 06, 2023 01:34 PM IST

SC Notice To Bihar Govermentजातिगत गणना पर 'नीतीश' सरकार को SC का नोटिस, जनवरी 2024 को सुनवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्यों में जाति-आधारित सर्वेक्षण से संबंधित याचिका पर बिहार (Bihar) की नीतीश सरकार को नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले को सुनवाई के लिए आगामी जनवरी 2024 के लिए सूचीबद्ध किया है।हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण के आंकड़ों के प्रकाशन से पैदा हुए मुद्दे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

बिहार जाति आधारित गणना रिपोर्ट जारी 
जानकारी दें कि, बिहार में हुई जाति आधारित गणना (Bihar Caste Based Survey) की रिपोर्ट बीते सोमवार यानी 2 अक्टूबर को जारी कर दी गई हैं। वहीं बिहार में हुई इस जाति आधारित गणना की रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश में पिछड़ा वर्ग 27.13% है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01% और सामान्य वर्ग 15.52% है। बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से भी अधिक है। 

किस लिए हुई थी ये गणना?
दरअसल बिहार सरकार की ओर से राज्य में फिलहाल जातियों की संख्या और उनकी आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए यह जाति जनगणना कराई गई है। इस बाबत नीतीश सरकार का कहना है कि, इससे आरक्षण के लिए प्रावधान करने और विभिन्न योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन में भी मदद मिलेगी।