देश

Published: Sep 24, 2020 06:13 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत NCB अफसरों की शोविक, दीपेश सावंत से जेल के अंदर पूछताछ 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स (Drugs) के मामले के संबंध में यहां एक अदालत ने गुरूवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) (NCB) को जेल (Jail) के भीतर जाकर शोविक चक्रवर्ती (Shovik Chakraborty) और दीपेश सावंत (Dipesh Sawant) से पूछताछ करने की अनुमति दे दी।

मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत शोविक और अन्य इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। शौविक रिया का भाई है और सावंत राजपूत के घर पर खाना पकाने का काम करता था। इन्हें नवी मुंबई की तलोजा जेल (Taloja Jail) में रखा गया है। स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की विशेष अदालत के सामने एनसीबी ने कहा कि मोबाइल फोन से मिली जानकारी से इस मामले में शोविक की संलिप्तता का पता चला है।

सुशांत डेथ केस पर लेटेस्ट अपडेट के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें

एजेंसी ने कहा कि शोविक कई नामचीन कलाकारों के संपर्क में था और इन पक्षों के सामने आने के बाद आगे जांच करना जरूरी है। एजेंसी सावंत से भी दोबारा पूछताछ करना चाहती है। विशेष न्यायाधीश जी बी गुराव ने एनसीबी को तलोजा जेल जाकर जेल अधिकारियों के सामने बयान दर्ज करने की अनुमति दी।