देश

Published: Mar 15, 2022 03:07 PM IST

Russia Ukraine Warतेलंगाना सरकार उठाएगी यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई का खर्च

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo:@ANI/Twitter

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार तेलंगाना सरकार (Telangana ) ने अब घोषणा की है कि वह अब यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की आगे की पढ़ाई का खर्च उठाएगी। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन में चल रही जंग के कारण कई लोगों को अपना देश छोड़ना पड़ा। इसमें अनेकों भारतीय छात्र भी शामिल हैं, जो यूक्रेन में रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। 

इससे पहले NMC ने यह कहा था कि जिन मेडिकल स्टूडेंट्स की डिग्री पूरी हो चुकी है, उन्हें भारत में इंटर्नशिप करने का पूरा मौका मिलेगा। विदेश से पढ़कर आने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप की 7.5% सीटें भी अब तय की गईं हैं।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने और यूक्रेन से छात्रों की वापसी के बाद से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थी। इसमें   केंद्र सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया था, कि यूक्रेन से लौटे भारतीय मेडिकल छात्रों को घरेलू कॉलेजों में पढ़ाई जारी रखने की सुविधा दी जाए।