देश

Published: Oct 08, 2022 10:44 AM IST

Air Force Day 2022ये हैं भारतीय वायुसेना के ऐसे लड़ाकू विमान जिन्हें देखते ही दुश्मनों की हो जाती है बोलती बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना में ऐसे है एयरक्राफ्ट है जो आसमान से ही अपने दुश्मनों को सबक सीखने का प्रचंड ताकत रखते है। आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। चंडीगढ़ (Chandigarh) में आज इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) का 90वीं वायुसेना स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें 75 से ज्यादा एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। 

आज हम आपको भारतीय वायुसेना के कुछ ऐसे एयरक्राफ्ट (Aircraft) और हेलीकाप्टर (Helicopters) के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने दुश्मनों को सबका सीखने का भरपूर ताकत रखते हैं। 

विशाल हेलिकाप्टर्स

अगर हम बात करें वायुसेना में शामिल हेलीकॉप्टरों कि तो भारतीय वायुसेना में ऐसे विशाल हेलिकाप्टर्स का बेडा मौजूद है। जिन्हें देखने के बाद दुश्मन थर-थर कांपने लगते हैं। भारतीय वायुसेना के मिराज, मिग-21, मिग-27, मिग-29, तूफानी, हंटर, बिसन, जैगुआर, वैंपायर, और नैट जैसे विमान किसी भी दुश्मन के पांव जमीन से उखाड़ सकते हैं। 

बॉम्बर्स एयरक्राफ्ट  

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना में अगर हम भारत के बॉम्बर्स एयरक्राफ्ट (Bombers Aircraft) के बारे में बात करें तो इनमें भारत के पास Mi-2, MI-26, MI-17 Mi-35, V5, चेतक और चीता जैसे बेहद ताकतवर हेलिकॉप्टर शामिल हैं। आपको बता दें कि चेतक (Chetak) और चीता (Cheetah) ये दोनों हेलिकॉप्टर्स भारतीय वायु सेना में खोज और बचाव के कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं।