देश

Published: Jun 03, 2020 02:09 PM IST

कश्मीर मुठभेड़जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

श्रीनगर.  जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आईईडी विशेषज्ञ समेत जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। एक रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि इलाके की घेराबंदी करने के बाद आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कंगन पुलवामा अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए।” उन्होंने बताया कि इनमें से एक आतंकवादी आईईडी विशेषज्ञ था।