देश

Published: Mar 10, 2024 03:01 PM IST

Loksabha Elections 2024बंगाल की सभी 42 सीटों पर TMC ने की उम्मीदवारों की घोषणा, शत्रुघ्न सिन्हा,कीर्ति आजाद के साथ यूसुफ पठान को टिकट, देखें पूरी लिस्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली/कोलकाता: लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) की दस्तक को देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने आज राज्य की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का गर्मजोशी से ऐलान कर दिया है।  वहीं, एक दिलचस्प खबर के अनुसार ने आज TMC ने बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दिया है।  इसके अलावा आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, दम दम से सौगत रॉय, बर्दवान दुर्गापुर से कीर्ति आजाद और डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी को टिकट दिया है। 

किसको मिला टिकट, किसका कटा पत्ता

हालांकि वहीं बशीरहाट से पार्टी ने एक्ट्रेस नुसरत जहां का टिकट काट दिया है। इसके अलावा आज कूच बिहार से जगदीश चंद्र बसु, अलीपुर द्वार से प्रकाश चिक बराइक, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, दार्जीलिंग से गोपाल लामा, रायगंज से कृष्ण कल्याणी, बलूरघाट से बिप्लव मित्रा, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शहनवाज अली रेहान, जंगीपुर से खलीलुर रहमान, बेहरामपुर से यूसुफ पठान, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणी अधिकारी, दमदम से सौगत राय, बीरभूम से शताब्दी राय, हुगली से रचना बनर्जी, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, जादवपुर से सायोनी घोष और दुर्गापुर से कीर्ति आजाद का नाम प्रमुखता से शामिल है।

ऐसी है लिस्ट 

सभी कैंडिडेट्स का रैंप वॉक 

आज इस ऐलान कीखास बात यह रही कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की रैली कर रही हैं। इसे जन गर्जन सभा नाम दिया गया है। ब्रिगेड ग्राउंड में TMC के महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहे । रैली को संबोधित करते हुए आज सूबे की CM ममता बनर्जी ने कहा था कि, मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी। बताते चलें कि,ममता विपक्ष की I। N। D। I।  अलायंस में शामिल हैं, लेकिन वे राज्य की सभी सीटों पर इस बार अकेले ही लोकचुनाव लड़ने की पहले ही अपनी घोषणा कर चुकी हैं।