देश

Published: Apr 18, 2024 01:54 PM IST

Lok Sabha Elections 2024चुनाव के पहले बंगाल में बवाल! निर्वाचन आयोग से TMC ने अब की राज्यपाल की शिकायत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
टीएमसी ने बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में कथित तौर पर हस्तक्षेप करने के लिए राज्यपाल सी वी आनंद बोस के खिलाफ निर्वाचन आयोग में बृहस्पतिवार को एक शिकायत दर्ज करायी। टीएमसी के एक नेता ने कहा,‘‘ लोकसभा चुनाव 2024 में बार-बार हस्तक्षेप करने और चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी अवधि के दौरान तथा मतदान वाले दिन मतदान वाले इलाकों का दौरा करने का प्रयास करने को लेकर राज्यपाल सी वी आनंद बोस के खिलाफ निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है।”

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पूर्व संध्या पर कूचबिहार का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द करने की सलाह दी है क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। कूचबिहार में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है और चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी 48 घंटे की अवधि बुधवार शाम से शुरू हो गई।(एजेंसी)