देश

Published: Aug 16, 2022 09:12 AM IST

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversaryआज अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि, राष्ट्रपति-PM मोदी समेत इन लोगों ने दी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

नई दिल्ली. आज यानी मंगलवार को, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की चौथी पुण्यतिथि है। इस खास दिन पर पूरा देश आज उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं आज दिन की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म (President Draupadi Murmu), उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और PMनरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें सदैव अटल स्मृति जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया है।

आज अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल सदैव अटल पर सुबह 7 बजे पुष्पांजलि और प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस ख़ास कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल हुए।

 

गौरतलब है कि, “सदैव अटल” स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक है। साल 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। बता दें कि, वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया था। 

 

जान लें कि पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे थे। साथ ही वे BJP के सह-संस्थापक भी थे। वे भारत के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था। हालांकि, एक बार वे मात्र 13 दिन और दूसरी बार 13 महीने के लिए देश के मुख्यमंत्री बने थे।