देश

Published: Dec 07, 2020 02:48 PM IST

देश‘भारत बंद' में शामिल नहीं होंगे व्यापारी, ट्रांसपोर्टर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली.  व्यापारियों के संगठन कनफेडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने सोमवार को कहा कि नए कृषि कानूनों (Farm Law) के खिलाफ मंगलवार को किसानों के ‘भारत बंद’ (Bharat Bandh) के दौरान दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बाजार खुले रहेंगे।

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टस वेलफेयर एसोसिएशन (एआईटीडब्ल्यू) भी घोषणा की है कि ‘भारत बंद’ के दौरान परिवहन या ट्रांसपोर्ट क्षेत्र का परिचालन भी सामान्य रहेगा। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान पिछले 11 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने लोगों से उनके ‘भारत बंद’ के आह्वान में शामिल होने की अपील की है। कैट और एआईटीडब्ल्यूए ने सोमवार को संयुक्त बयान में कहा कि किसी भी किसान नेता या संगठन ने उनसे इस मुद्दे पर समर्थन नहीं मांगा है। ऐसे में व्यापारी और ट्रांसपोर्टर ‘भारत बंद’ में शामिल नहीं होंगे।