देश

Published: Jan 13, 2021 09:25 AM IST

कोरोना वैक्सीनमुंबई हवाईअड्डे से कोविड-19 के टीके का परिवहन शुरू, गोवा भेजे गए 2,400 टीके

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोविशील्ड के 2,400 टीके लेकर मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) से गोएयर का विमान बुधवार को गोवा पहुंचा। गोएयर के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एयरलाइन का गोवा (Goa) के अलावा दिन में लखनऊ (Lucknow), कोच्चि (Kochi) और चंडीगढ़ (Chandigarh) भी टीके पहुंचाने का कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि कोविशील्ड (Covishield) के 2,400 टीके लेकर विमान ने सुबह 5.20 बजे उड़ान भरी और 6.30 बजे विमान गोवा पहुंचा। गौरतलब है कि 16 जनवरी से देश भर में टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है और उसके लिए देश के विभिन्न शहरों में टीके की खुराक भेजी जा रही है।

कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) और ब्रितानी-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने तैयार किया है और पुणे की फार्मा कंपनी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (Serum Institute of India) ने इसका उत्पादन किया है। गोएयर ने कहा कि वह कुल 69,600 टीके विभिन्न स्थानों पर पहुंचाएगी।(एजेंसी)