देश

Published: Apr 30, 2022 09:24 AM IST

Rishikesh Raftingऋषिकेश : राफ्टिंग कर रही लड़कियां गंगा की तेज धार में गिरीं, सेना के जवानों ने बचाया, देखें रौंगटें खड़े करने वाला Video

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली. उत्तराखंड (Uttrakhand) से आ रही बड़ी खबर यहाँ ऋषिकेश (Rishikesh) में राफ्टिंग (Rafting) कर रही दो लड़कियों को सेना के जवानों ने डूबने से बचा लिया है। दरअसल, ऋषिकेश के फूल चट्टी के पास राफ्टिंग कर रही लड़कियां अपने ही रॉफ्ट से नदी में गिर गईं। इससे पहले नदी का तेज बहाव उन्हें अपने साथ बहाकर ले जाता। नदी किनारे मौजूद सेना के जवानों ने उन्हें तुरंत बचा लिया। 

इस बाबत भारतीय सेना ने लड़कियों के बचाने का एक वीडियो जारी किया है। इस वायरल वीडियो से जाहिर है कि सेना के जवानों ने अगर तत्परता नहीं दिखाई होती तो दोनों लड़कियां डूब जातीं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड ऋषिकेश में राफ्टिंग करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहाँ ऋषिकेश में राफ्टिंग अन्य जगहों की तुलना में काफी सुरक्षित मानी जाती है।