देश

Published: Jan 29, 2020 10:07 AM IST

देशकेरल विधानसभा: आरिफ मोहम्मद खान RSS, BJP के हाथ की कठपुतली- रमेश चेन्निथला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तिरुवनंतपुरम: केरल में विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ विधायकों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का रास्ता रोका और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए तथा बैनर दिखाए। यह घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने खान को नीति संबोधन के लिए विधानसभा को बुलाया। प्रदर्शन के तकरीबन 10 मिनट के बाद मार्शलों ने बल प्रयोग कर विपक्षी सदस्यों को हटाया और राज्यपाल के लिए आसन तक रास्ता बनाया।

राज्यपाल के आसन तक पहुंचते ही राष्ट्रगान बजाया गया लेकिन विपक्ष के सदस्य आसन के समीप एकत्रित हो गए और राष्ट्रगान पूरा होने के तुरंत बाद उन्होंने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। जब खान ने अपना नीति संबोधन शुरू किया तो विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए विधानसभा से बहिर्गमन किया। नीति संबोधन का बहिष्कार करने के बाद उन्होंने विधानसभा के प्रवेश द्वार पर धरना दिया।

केरल के राज्यपाल ने विधानसभा में कहा कि "मैं इस पैरा (CAA के खिलाफ) को पढ़ने जा रहा हूं क्योंकि CM चाहते हैं कि मैं इसे पढ़ूं, हालांकि मेरा मानना है कि यह नीति या कार्यक्रम के तहत नहीं है। CM ने कहा है कि यह सरकार का दृष्टिकोण है और उनकी इच्छा का सम्मान करने के लिए मैं इस पैरा को पढ़ने जा रहा हूं।"

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान केंद्र सरकार द्वारा CAA  को वापस लेने वाले प्रस्ताव को पारित करने के लिए केरल विधानसभा का उपहास कर रहे हैं। BJP और RSS की कटपुतली बन कर वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।