देश

Published: Feb 01, 2022 12:23 PM IST

Union Budget 2022निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, बोलीं-एमएसएमई की रेटिंग के लिए 6,000 करोड़ रुपये का कार्यक्रम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) की रेटिंग के लिए 6,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को अगले पांच वर्षों में लागू किया जाएगा।  

आम बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल आधारभूत ढांचे को बढ़ावा देने की पहल के तहत ‘देश स्टैक ई-प़ोर्टल’ शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन शक्ति के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। 

सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश में आर्थिक गतिविधियों में आई तीव्र बहाली से वर्ष 2021-22 की वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रह सकती है। उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय और निजी निवेश में हुए सुधार के दम पर निवेश का एक सक्षम दौर दोबारा शुरू होने की संभावना है।  

सीतारमण ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 से ही सरकार का ध्यान गरीबों एवं वंचितों पर है। सरकार मध्यवर्ग के लिए भी जरूरी पारिस्थितिकी मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है।”एक दिन पहले संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2021-22 में भी चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था।