देश

Published: Apr 21, 2021 04:19 PM IST

Corona Virusकेंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhariyal Nishank) बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) जांच में संक्रमित पाए गए हैं। निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। निशंक (61 वर्ष) ने कहा कि वे रिपोर्ट आने के बाद से चिकित्सकीय सलाह का पालन कर रहे हैं ।   

मंत्री ने कहा, ‘‘आपको सूचित करना है कि मेरी कोविड-19 जांच में आज संक्रमण की पुषिट हुई है। मैं अपने चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दवा व उपचार करा रहा हूं। आप सभी से आग्रह है कि हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वे ध्यान दें और अपनी जांच करायें।” उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय के सभी कार्य जरूरी एहतियात बरतते हुए सामान्य रूप से जारी हैं ।

(एजेंसी)

ज्ञात हो कि, निशंक के पहले कई केंद्रीय मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश सहित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संक्रमित होगए हैं।