देश

Published: Jun 18, 2022 11:31 PM IST

International Yoga Dayकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का करेंगे नेतृत्व

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Dr. Mansukh Mandviya) 21 जून को गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day) का नेतृत्व करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 8वें संस्करण के आयोजन के लिए देश भर में 75 जगहों को चुना गया है और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी उनमें से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को कर्नाटक के मैसूरू पैलेस ने योग दिवस का नेतृत्व करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पिछले संस्करणों की उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए मैसूरू में डिजिटल योग प्रदर्शनी लगायी जाएगी। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर देश के 75 महत्वपूर्ण स्थलों को चुना गया है। (एजेंसी)