देश

Published: Jul 19, 2021 03:26 PM IST

RS Appointmentकेंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी बने राज्यसभा के डिप्टी लीडर-सूत्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
मुख्तार अब्बास नकवी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister and BJP MP Mukhtar Abbas Naqvi) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार नकवी को राज्यसभा का डिप्टी लीडर (Rajya Sabha Deputy Leader) बनाया गया है। दरअसल संसदीय मसलों की काफी अच्छी पकड़ के लिए नकवी जाने जाते हैं। 

ज्ञात हो कि समाचार एजेंसी एएनआई ने रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा का डिप्टी नेता बनाया गया है। संसद में विपक्ष की अलग-अलग चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से नकवी को यह जिम्मेदारी देने के कई सियासी मायनें निकाले जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि राज्यसभा के डिप्टी नेता की जिम्मेदारी पहले पीयूष गोयल के पास थी। लेकिन मौजूदा समय में उन्हें राज्यसभा का लीडर प्रधानमंत्री मोदी ने नियुक्त किया है। इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान संसदीय कार्य राज्यमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं।