देश

Published: Jun 26, 2020 08:49 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय परीक्षादिल्ली विश्वविद्यालय: कुलपति से 'ऑनलाइन ओपेन बुक परीक्षा' रद्द किए जाने की मांग की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली.  दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को कुलपति (वीसी) को पत्र लिख कर ‘ऑनलाइन ओपेन बुक परीक्षा’ रद्द करने की मांग की। परिषद के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश त्यागी को ऐसे समय में पत्र लिखा है, जब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मध्यवर्ती और टर्मिनल सेमेस्टर परीक्षाओं के संबंध में पहले जारी किए गए दिशानिर्देशों और अकादमिक कैलेंडर को फिर से देखने के लिए कह चुके हैं। शैक्षणिक एवं कार्यकारी परिषद के 25 सदस्यों ने यह पत्र लिखा है। इस बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय के ओपन लर्निंग के विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जब असाइनमेंट से जुड़े सवालों को डाउनलोड करने के लिए इसकी वेबसाइट खोली, तो वह क्रैश हो गई। विद्यार्थियों का कहना है कि ऐसी स्थिति मे वे फेल हो जाएंगे।