देश

Published: Jan 22, 2023 10:21 AM IST

Pithoragarh Earthquakeउत्तराखंड: पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, 3.8 थी तीव्रता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social Media

नई दिल्ली. उत्तराखंड से मिली एक खबर के अनुसार, यहां आज आज सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है और गहराई 10 किमी रही है। भूकंप के झटके पिथौरागढ़ में लगे हैं।

जानकारी हो कि इसके पहले बीते 28 दिसंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, आधी रात को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके तड़के 2:19 बजे महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

वहीं, इसके साथ ही नेपाल के बागलुंग में स्थानीय समयानुसार 1 और 2 बजे 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के मुताबिक, तब देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।