देश

Published: Sep 04, 2023 09:12 AM IST

Weather Update Todayमहाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानें दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली: आईएमडी यानी भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले चार दिनों तक उत्तर प्रायद्वीपीय भारत, ओडिशा (Odisha) और छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की संभावना है। इसके अलावा पांच सितंबर से पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है।

Delhi-NCR में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आज आसमान साफ रहेगा। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 

महाराष्ट्र में कैसा रहेगा मौसम?
IMD  के मुताबिक, आज से  सात सितंबर के दौरान कोंकण , गोवा मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश से लेकर भारी बारिश के आसार हैं।  इसके साथ ही आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार
IMD के  मुताबिक, छह और सात सितंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पांच सितंबर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।